इजराइल पर गाजा से हमास ने अचानक दागे गए दर्जनों रॉकेट, एक की मौत, दो घायल
Last Updated 07 Oct 2023 12:29:41 PM IST
गाजा पट्टी से इजराइल की ओर शनिवार को दर्जनों रॉकेट दागे जाने से एक महिला की मौत होने की खबर आ रही है। हमले के बाद दक्षिणी इजराइल में सायरन बजने लगे, राजधानी तेल अवीव में भी सायरन की आवाजें सुनी गयीं।
![]() गाजा से इजराइल की ओर दागे गए दर्जनों रॉकेट, एक की मौत |
फिलिस्तीनीआतंकवादी समूह हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी है, जो कि तटीय इलाके को नियंत्रित करता है।
इजराइल के खिलाफ हमास नेता मोहम्मद अल-दीफ ने एक नए सैन्य अभियान "अल-अक्सा फ्लड" की शुरुआत करने की भी घोषणा की है।
इजराइल की मैगन डेविड एडोम रेस्क्यू एजेंसी के बताया है कि हमले में दो लोगों को चोटें भी आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस्राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि रॉकेट हमलों को देखते हुए सुरक्षा प्रमुखों की बैठक की जाएगी।
| Tweet![]() |