गुस्साई भीड़ ने पाकिस्तान के पूर्व PM शहबाज शरीफ की गाड़ी पर हमला किया

Last Updated 06 Oct 2023 10:04:03 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ की गाड़ी पर गुस्साए लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और उन्हें अपशब्द कहे।


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)

यह घटना पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुई है, जिसे कभी उनकी पार्टी का गढ़ माना जाता था।

एक न्यूज़ पेपर ने बृहस्पतिवार को खबर दी, ‘बुधवार देर रात लाहौर में लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ की गाड़ी पर हमला कर दिया, खिड़की के शीशे को तोड़ दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।’

इसमें कहा गया कि शहबाज आगामी चुनावों के सिलसिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ने के मकसद से शहर का दौरा कर रहे थे, तभी भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और हमला कर दिया।

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बृहस्पतिवार को शहबाज़ ने कहा कि उन्होंने उनकी गाड़ी रोकने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ लोगों ने मेरी कार रोकी और अपनी समस्याएं बताईं। आज, मैंने उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया, उनके क्षेत्र की समस्या सुनी और इसे हल करने का आश्वासन दिया।”

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे।

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment