इराक में शादी समारोह में खाना खाने से 50 से अधिक बीमार
Last Updated 28 Sep 2023 11:06:49 AM IST
एक शादी समारोह में भोजन खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो का मामला सामने आ रहा है। यह मामला इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक का है।
![]() इराक में शादी समारोह में दूषित खाना खाने से 50 बीमार |
प्रांतीय स्वास्थ्य प्रमुख ज़ियाद खलाफ के हवाले से कहा कि यह घटना कॉग्नोमिनल प्रांत की राजधानी किरकुक के पश्चिम में हविजा शहर में हुई है।
मामले हल्के से लेकर मध्यम श्रेणी के थे। यह कहना है खलाफ का।
आवश्यक चिकित्सा उपचार के बाद सभी रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बता दें कि इससे पहले इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह के एक ईसाई बहुल शहर में एक विवाह हॉल में भीषण आग लगी थी, ठीक उसके एक दिन बाद यह घटना हुई। आग लगने की घटना में 114 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गये थे।
| Tweet![]() |