Russia Ukraine War : रूस की क्रूज मिसाइलों ने ओडेशा क्षेत्र में अनाज गोदाम को निशाना बनाया
Last Updated 22 Jul 2023 08:14:55 AM IST
यूक्रेन (Ukraine) की हवाई रक्षा प्रणाली की जद में आये बगैर और कम ऊंचाई से गुजरते हुए रूस की क्रूज मिसाइलों (Russian cruise missiles) ने शुक्रवार सुबह ओडेशा (Odesa) क्षेत्र में अनाज गोदाम को निशाना बनाया। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
![]() रूस ने यूक्रेन में अनाज गोदाम पर मिसाइल दागी |
इससे पहले, रूसी सेना ने क्षेत्र में काला सागर बंदरगाह के बुनियादी ढांचे पर लगातार तीन दिन तक बमबारी की।
दक्षिणी ओडेशा क्षेत्र के गवर्नर ओहेल किपर ने बताया कि दो मिसाइल गोदाम से टकराई, जिसके कारण वहां आग लग गई और जब श्रमिक आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, उसी वक्त एक और मिसाइल वहां गिरी।
उन्होंने बताया कि हमले में खेत और अग्निशमन उपकरण नष्ट हो गए।
किपर ने कहा कि हमले में दो लोग घायल हुए हैं, जबकि 100 मीट्रिक टन मटर और 20 मीट्रिक टन जौ नष्ट हो गया।
| Tweet![]() |