PM Modi ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर

Last Updated 22 Jun 2023 07:37:02 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयार्क से वाशिंगटन पहुंच चुके हैं। बुधवार को ही पीएम व्हाइट हाउस पहुंचे, उन्होंने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और साथ ही डिनर भी साथ-साथ किया।


PM Modi ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर

बता दें कि इस ऐतिहासिक अवसर पर  अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद रहीं। और बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति के आयोजन पर पीएम मोदी ने बाइडेन के साथ डिनर भी किया। डिनर में पीएम मोदी के लिए बाजरा और राष्ट्रपति बाइडन के पसंदीदा व्यंजन भी शामिल थे।

इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक निजी डिनर की मेजबानी की। डिनर में राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। ऐसे ऐतिहासिक मौके पर अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे।

डिनर में क्या-क्या था मैन्यू

♦ लेमन डिल योगर्ट सॉस, रिस्प्ड मिलेट केक ♦ समर स्कावशेश ♦ मैरिनेटेड मिलेट ♦ ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद ♦  कंप्रेस्ड वाटरमेलन ♦ टैंगी एवाकाडो सॉस ♦ स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम ♦  क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो ♦ रोज एंड कार्डामोन ♦ इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक

भारतीय नृत्य का हुआ रंगारंग आयोजन

राष्ट्रपति जो बाइडन, जिल बाइडन ने पीएम मोदी के साथ भारतीय संगीत का भी आनंद लिया। यह प्रस्तुति धूम स्टूडियो के कलाकारों ने दी थी, जो एक डीएमवी आधारित समूह है। समूह नई पीढ़ी को भारतीय नृत्य के जीवंत संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करता है।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment