Russia Ukraine War : यूक्रेन के कई इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी, रात भर हवाई हमले के सायरन बजे
Last Updated 20 Jun 2023 08:40:38 AM IST
यूक्रेन (Ukraine) के कई इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गयी है। देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के हवाई हमले के आंकड़ों के अनुसार कई क्षेत्रों में रात भर हवाई हमले के सायरन बजते रहे है।
![]() यूक्रेन के कई इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी (फाइल फोटो) |
मंत्रालय के ऑनलाइन मानचित्र में दिखाया गया है कि आधी रात के तुरंत बाद हवाई हमले की चेतावनी यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस, मायकोलाइव, ओडेसा, सुमी के साथ-साथ जापोरिजयिज क्षेत्र के यूक्रेन-नियंत्रित हिस्सों में प्रभावी थी।
यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि ओडेसा और खेरसॉन में रात भर विस्फोटों की आवाज सुनी गई।
| Tweet![]() |