Iran, Uzbekistan ने सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए

Last Updated 19 Jun 2023 07:27:20 AM IST

ईरान (Iran) और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) ने रविवार को ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में 10 सहयोग समझौतों और एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए। यह जानकारी ईरानी राष्ट्रपति के कार्यालय की वेबसाइट पर दी गई।


ईरान, उज्बेकिस्तान ने सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए

बताया गया है कि परिवहन, दवा उत्पादन, बीमा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और कृषि में सहयोग सहित समझौतों पर दोनों देशों के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ibrahim Raisi) और उनके दौरे पर आए उज्बेक समकक्ष शवकत मिर्जियोयेव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति एक उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए रविवार को तेहरान पहुंचे।

यह यात्रा 20 साल से अधिक समय पहले किसी उज्बेक राष्ट्रपति की ईरान की पहली यात्रा है।

सितंबर 2022 में रईसी ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए समरकंद के उज्बेक शहर का दौरा किया।

उस यात्रा के दौरान ईरान और उज्बेकिस्तान ने 17 समझौता ज्ञापनों और सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment