यूगांडा में आतंकवादियों ने स्कूल पर हमला किया, 25 की मौत

Last Updated 17 Jun 2023 03:35:01 PM IST

यूगांडा में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आंतकवादियों द्वारा एक स्कूल पर किए गए हमले में कम से 25 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार को मपोंडवे के लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल में हुआ।


यूगांडा में आतंकवादियों ने स्कूल पर हमला किया

पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में स्थित एक यूगांडा समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) द्वारा किया गया था।

पुलिस ने कहा कि सैनिक उस समूह का पीछा कर रहे हैं जो डीआरसी में विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भाग गया था।

बीबीसी ने राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनागा के हवाले से शनिवार को एक बयान में कहा, अभी तक स्कूल से 25 शव बरामद किए गए हैं जिन्हें बवेरा अस्पताल में भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात के हमले के दौरान स्कूल के एक छात्रावास में आग लगा दी गई और खाने की दुकान को लूट लिया गया।

डीआरसी के साथ यूगांडा की सीमा से दो किमी से भी कम दूरी पर स्थित स्कूल पर हमला कई वर्षो में पहला है।

एडीएफ विद्रोही पिछले दो दशकों से डीआरसी की सीमा से ऑपरेट कर रहे हैं।

आईएएनएस
कंपाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment