PM Modi व Falu ने मोटे अनाज पर लिखा गीत, मोटे अनाज के फायदों को करेगा रेखांकित

Last Updated 17 Jun 2023 09:23:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मोटे अनाज के फायदों और दुनिया में भुखमरी को कम करने की उनकी क्षमता को बताने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता एवं भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू के साथ मिलकर एक गीत लिखा है।


मोटे अनाज पर फालू व पीएम मोदी ने लिखा गीत

‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ (Abundance in Millets) गीत को मुंबई में जन्मी गायिका एवं गीतकार फाल्गुनी शाह (Falguni Shah) और उनके पति एवं गायक गौरव शाह (Gaurav Shah) ने गाया है। शाह को फालू के नाम से जाना जाता है। भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ (International Year of Millets) घोषित किया है। फालू ने इस गीत के रिलीज होने से पहले कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह (Gaurav Shah) के साथ मिलकर इस गीत को लिखा है।’

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी और हिंदी में लिखा गया यह गीत हरेक के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और यह मोटे अनाज के फायदों को रेखांकित करेगा। फालू की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, फालू और गौरव शाह ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ (International Year of Millets) का जश्न मनाने के लिए 16 जून को ‘अबंडेंस ऑफ मिलेट्स’ गीत रिलीज किया, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आए। ‘अबंडेंस ऑफ मिलेट्स’ गीत की रचना विश्व में भुखमरी को कम करने में इस अत्यंत पोषक अनाज की महत्ता को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए की गई है।’

फालू को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ (A Colorful World) के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award) से 2022 में सम्मानित किया गया था। फालू (Falu) ने कहा कि ग्रैमी जीतने के बाद पिछले साल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान उनके मन में मोटे अनाज को लेकर एक गीत की रचना करने का विचार आया था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवर्तन लाने और मानवता के उत्थान में संगीत की शक्ति पर मोदी से चर्चा की थी और इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें भुखमरी को समाप्त करने का संदेश देने वाला गीत लिखने का सुझाव दिया।

फालू ने कहा कि चूंकि संगीत सीमाओं में बंधा नहीं होता, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाज पर एक गीत लिखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हें बताया कि मोटा अनाज एक अत्यंत पोषक अन्न है और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। फालू ने कहा कि उसने बहुत ‘भोलेपन’ से प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या वह उसके साथ मिलकर गीत लिखेंगे, जिस पर वह सहमत हो गए।

उन्होंने बताया कि अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होने वाले इस गीत की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इसका अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment