पाक के स्वात में आत्मघाती हमले में 8 पुलिसकर्मियों समेत 10 मरे

Last Updated 25 Apr 2023 09:24:57 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के स्वात में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) पुलिस स्टेशन पर सोमवार को हुए एक 'संदिग्ध आत्मघाती हमले' (suspected suicide attack) में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए।


पाक के स्वात में आत्मघाती हमले में 8 पुलिसकर्मियों समेत 10 मरे

जियो न्यूज ने बताया कि जिला पुलिस अधिकारी शफी उल्लाह गंडापुर ने कहा कि स्टेशन के अंदर दो विस्फोट हुए, जिससे इमारत नष्ट हो गई।

खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में हाई अलर्ट पर हैं।

गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने विस्फोटों की निंदा की और मारे गए लोगों पर दुख जताया।

उन्होंने कहा, "आतंकवाद का यह संकट जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।"

ताजा हमला तब हुआ, जब पाकिस्तान आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि का सामना कर रहा है, उग्रवादियों ने अपने नए हमले में कानून लागू करने वालों को निशाना बनाया। सुरक्षा एजेंसियों ने भी आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment