टीवी पर भारतीय सामग्री प्रसारित करने पर पाक सख्त

Last Updated 22 Apr 2023 12:01:16 PM IST

पाकिस्तान ((Pakistan) के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक (Electronic Media Regulator) ने अवैध रूप से भारतीय चैनलों को प्रसारित करने वाले केबल टीवी ऑपरेटरों के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू किया है।


पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी

डॉन (DON) की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने भी केबल टीवी ऑपरेटरों को चेतावनी दी है कि वे प्राधिकरण द्वारा अवैध घोषित या प्रतिबंधित भारतीय सामग्री का प्रसारण तुरंत बंद करें।

प्राधिकरण ने कहा कि केबल टीवी नेटवर्क (Cable TV Network) पर वितरण के लिए PEMRA लाइसेंसधारी के अलावा किसी अन्य चैनल को अनुमति नहीं दी जाएगी, प्राधिकरण के कानूनों के अनुसार किसी भी उल्लंघन से निपटा जाएगा।

PEMRA ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके क्षेत्रीय कार्यालयों ने अवैध भारतीय चैनलों को प्रसारित करने वाले केबल ऑपरेटरों द्वारा उल्लंघन की खबरों पर अभियान चलाया। डॉन की खबर के मुताबिक, यह शीर्ष अदालत और पेमरा द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है।

कराची क्षेत्रीय कार्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया और डिजिटल केबल नेटवर्क, होम मीडिया कम्युनिकेशंस (प्राइवेट) लिमिटेड, शाहजेब केबल नेटवर्क और स्काई केबल विजन जैसे केबल ऑपरेटरों पर छापा मारा। हैदराबाद कार्यालय ने 23 केबल ऑपरेटरों पर छापा मारा और आठ नेटवर्क जब्त किए जो भारतीय सामग्री प्रसारित कर रहे थे।

सुक्कुर में, एक औचक छापेमारी की गई, जिसमें मीडिया प्लस लरकाना और यूनिवर्सल सीटीवी नेटवर्क लरकाना को अवैध सामग्री प्रसारित करते पाया गया। डॉन के मुताबिक मुल्तान कार्यालय ने बहावलनगर शहर और केबल ऑपरेटरों, अर्थात सिटी डिजिटल केबल नेटवर्क, स्टेट केबल नेटवर्क, नसीब और जमील केबल नेटवर्क, र्वल्ड ब्राइट केबल नेटवर्क, स्टार इंफॉम्रेशन कंपनी और ग्लोबल सिग्नल केबल नेटवर्क पर छापे मारे, जो अवैध सामग्री प्रसारित कर रहे थे।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment