ट्विटर ने हटाए Blue Tick, योगी, अमिताभ-शाहरुख समेत कई हस्तियों के भी ब्‍लू ट‍िक हटे

Last Updated 21 Apr 2023 09:24:49 AM IST

एलन मस्क ने अपने ऐलान के मुताबिक, ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट्स से फ्री ब्लू टिक हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। CM योगी, केजरीवाल, कोहली और अमिताभ सहित कई हस्तियों के अकाउंट पर भी इसका असर दिखा


बता दें कि ट्विटर पर आब पेड सब्सक्रिप्शन वालों को ही ब्लू टिक की पहचान मिलेगी।

भारत में भी कई मशहूर हस्तियों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा लिया गया हैं। जिसमें UP के CM योगी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान भी शामिल हैं।

शुक्रवार को सुबह सुबह ब्लू टिक हटाने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। लेकिन कुछ मशहूर हस्तियों को इसे बनाए रखने की अनुमति दे दी गई है। भारत में, ब्लू टिक लेने के लिए 900 रुपये प्रति माह (या 9,400 रुपये प्रति वर्ष) का भुगतान करना पड़ेगा ।

जानकारी के मुताबिक 4 लाख से अधिक का ब्लू चेक मार्क समाप्त कर दिया गया। कुछ मशहूर हस्तियों को मस्क की ओर से मानार्थ ट्विटर ब्लू सदस्यता की पेशकश की गई है।

उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से विलियम शैटनर, लेब्रोन जेम्स और स्टीफन किंग के लिए भुगतान कर रहा हूं।

बेयॉन्से, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे के साथ पोप को पदावनत किया गया।

रिहाना और टेलर स्विफ्ट के पास अभी भी ब्लू टिक है, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि उन्होंने इसे खरीदा या मस्क ने उन्हें रहने दिया।

अभिनेत्री हाले बेरी ने ट्वीट किया, मैं कल आप सभी के साथ अप्रमाणित रूप से जुड़ रही हूं।

कई अन्य एनबीए खिलाड़ी, जैसे स्टीफन करी, सिय्योन विलियमसन, और जे मोरेंट ने भी अपने नीले चेक खो दिए।

गौरतलब है कि अक्टूबर में सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्विटर ने करीब 14 साल पहले ‘ब्लू टिक’ देना शुरू किया था ।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment