PM Shehbaz को अवमानना के लिए अयोग्य ठहराया जाएगा : इमरान

Last Updated 19 Apr 2023 12:00:35 PM IST

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि पहले यूसुफ रजा गिलानी (Yusuf Raza Gilani) को अदालत की अवमानना के लिए अयोग्य घोषित किया गया था और अब निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) का भी यही हश्र होगा।


इमरान खान

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून (The Express Tribune) की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेता चौधरी परवेज इलाही (Chaudhary Parvez Elahi) के साथ बैठक में खान ने कहा कि मुख्यमंत्रियों की ओर से पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा (Punjab and Khyber-Pakhtunkhwa) सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।

PTI प्रमुख ने कहा कि सरकार कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर गलत परंपरा बना रही है।

इलाही ने कहा, "चुनाव रोकने के लिए हर असंवैधानिक हथकंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है। अक्षम शासकों को इसका जवाब देना होगा।"

बैठक में पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात और चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इलाही ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनाव आयोग को हर हाल में पैसा आवंटित होना चाहिए ताकि चुनाव कराया जा सके।

उन्होंने कहा, "शहबाज शरीफ (Shebaz Sharif) अदालत की अवमानना के दोषी हैं और अब फैसले का इंतजार है। सभी को लोकतंत्र की स्थिरता और सुरक्षा के लिए संविधान और कानून का पालन करना होगा।"

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि इलाही ने कहा कि मुफ्त आटा की आपूर्ति देश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है।

"कार्यवाहक पंजाब सरकार के कार्यकाल में आटा, चीनी और खाद की तस्करी बढ़ी है और अनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जन कल्याणकारी परियोजनाओं को स्थगित करने का कारण बन रहे हैं।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment