Sudan Clash: अमेरिकी दूतावास का एक काफिला गोलीबारी की चपेट में

Last Updated 19 Apr 2023 10:45:03 AM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने को कहा कि सूडान (Sudan) में अमेरिकी दूतावास (American Embassy) का एक काफिला गोलीबारी की चपेट में आ गया।


अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (फाइल फोटो)

उन्होंने इस हमले की निंदा की। सूडान पर नियंत्रण के लिए सेना और प्रतिद्वंद्वी बलों के बीच चौथे दिन भी लड़ाई जारी है।

ब्लिंकन (Blinken) ने बताया कि सोमवार को दूतावास के वाहनों के काफिले पर हमला किया गया और प्रारंभिक खबरों से हमलावरों के सूडान की सेना के अर्धसैन्य बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज से जुड़े होने का पता चला है।

उन्होंने बताया कि काफिले में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं।

सूडान की सेना ने बताया कि यह हमला देश के अशांत दारफुर प्रांत में हुआ।

काफिले पर हमले के साथ ही पहले सहायता कर्मियों और यूरोपीय संघ के राजदूत के आवास पर हमले देश में अराजकता बढ़ने का संकेत है।

अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश पर नियंतण्रके लिए दो प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच लड़ाई गत सप्ताहांत शुरू हुई थी। दोनों ही पक्ष घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तोपों एवं अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

भाषा
खार्तूम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment