जापान के SDF का Helicopter लापता, 10 लोग थे सवार

Last Updated 06 Apr 2023 05:05:55 PM IST

जापान के सेल्फ डिफेंस फोर्स (SDF) का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को ओकिनावा के दक्षिण-पश्चिमी प्रान्त से लापता हो गया, जिसमें 10 लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।


जापान के SDF का Helicopter लापता

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी प्रसारक एनएचके के हवाले से बताया कि ओकिनावा के मियाकोजिमा द्वीप के आसपास उड़ने वाला यूएच-60 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर शाम करीब 4.40 बजे (स्थानीय समयानुसार) रडार से गायब हो गया।

एसडीएफ और तटरक्षक बल हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं, जो कुमामोटो प्रान्त की एक यूनिट का है।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment