अमेरिका में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

Last Updated 16 Feb 2023 11:20:48 AM IST

दक्षिणपूर्वी अमेरिकी राज्य अलबामा के मैडिसन काउंटी में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।


अलबामा के मैडिसन काउंटी में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना बुधवार को अलबामा-टेनेसी सीमा के पास मैडिसन काउंटी में बुरेल रोड के चौराहे के पास राजमार्ग 53 पर हुई।

यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर कथित तौर पर टेनेसी नेशनल गार्ड का था, दुर्घटनाग्रस्त होने के समय विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुर्घटनास्थल से काला धुआं उठता दिखा और बड़ी संख्या में आपातकालीन वाहन मौजूद नजर आए।

नेशनल गार्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के संभावित कारणों पर चर्चा करना जल्दबाजी होगी।

प्रवक्ता ने कहा, सभी सैन्य विमान हादसों की तरह इस घटना की भी जांच की जाएगी।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment