पाकिस्तान ने आईएमएफ की शर्तों के अनुरूप बिजली पर लगाया कर
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को संतुष्ट करने के लिए किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए कर लगाने की मंजूरी दे दी है।
![]() पाक ने IMF की शर्तों के अनुरूप बिजली पर लगाया कर |
इससे सरकार को 170 अरब रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान सरकार ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।
इस कदम को आईएमएफ की तरफ से रखी गई शर्त के तौर पर देखा जा रहा है। राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब डॉलर की नई किस्त जारी करने के पहले मुद्राकोष ने कुछ सख्त कदम उठाने को कहा था।
आईएमएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने किस्त जारी करने के संदर्भ में पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ दस दिन तक वार्ता की थी, लेकिन कर्मचारी स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर किए बगैर ही वह प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को वा¨शगटन लौट गया।
वार्ता में पाकिस्तानी पक्ष के मुखिया वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को बताया कि इस बातचीत को गति देने के लिए कुछ ठोस कदमों की जरूरत है। दोनों पक्ष सोमवार से वचरुअल माध्यम से वार्ता बहाल करेंगे।
इसके कुछ घंटे बाद डार ने मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें बिजली दरों को बढाने का फैसला किया गया।
ईसीसी ने आईएमएफ की अग्रिम शर्तें पूरी करने के लिए शून्य रेटिंग वाले उद्योगों के साथ-साथ किसान पैकेज पर जारी बिजली टैरिफ सब्सिडी को भी बंद करने की मंजूरी प्रदान कर दी।
| Tweet![]() |