दक्षिण कोरियाई केएफ-16 जेट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बच निकला

Last Updated 21 Nov 2022 06:33:24 AM IST

दक्षिण कोरिया का एक केएफ-16सी लड़ाकू विमान रविवार को एक उड़ान मिशन के दौरान इंजन में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि इसका पायलट सुरक्षित बच निकला।


दक्षिण कोरियाई केएफ-16 जेट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बच निकला

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, 19वीं फाइटर विंग से संबंधित सिंगल-सीट जेट के पायलट ने सियोल से लगभग 85 किमी पूर्व में वोनजू में एक हवाईअड्डे से लगभग 20 किलोमीटर पश्चिम में एक पहाड़ी क्षेत्र में एक आपातकालीन इजेक्शन बनाया। सशस्त्र सेवा का हवाला देते हुए सूचना दी।

वायुसेना ने संवाददाताओं को भेजे गए एक पाठ संदेश में कहा, "इस समय पायलट सुरक्षित है और उसे वायुसेना के एयरोस्पेस मेडिकल सेंटर ले जाया जाएगा।"

इसमें कहा गया है कि नागरिकों को किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

वायुसेना ने सर्विलांस और इमरजेंसी एसेट्स को छोड़कर अपने सभी तरह के विमानों को ग्राउंड कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि केएफ-16 विमान तब तक मैदान में रहेंगे जब तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल जाता।

सशस्त्र सेवा ने दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए अपने वाइस चीफ ऑफ स्टाफ के नेतृत्व में एक टीम बनाने की योजना बनाई है।

आईएएनएस
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment