अमेरिका में कोविड उपचार में नस्लीय व जातीय असमानता : सीडीसी

Last Updated 28 Oct 2022 04:51:10 PM IST

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार अमेरिका में कोविड -19 उपचार में नस्लीय और जातीय असमानता बनी हुई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को प्रकाशित एक अध्ययन के हवाले से कहा कि ये असमानताएं सभी आयु समूहों के बीच मौजूद हैं।


अमेरिका में कोविड उपचार में नस्लीय व जातीय असमानता

इस साल अप्रैल-जुलाई 2022 के दौरान 20 वर्ष की आयु के कोविड -19 के इलाज के मामले में श्वेत और गैर-हिस्पैनिक रोगियों की तुलना में अश्वेत और हिस्पैनिक रोगियों का इलाज क्रमश: 36 प्रतिशत और 30 प्रतिशत कम था।

अध्ययन के अनुसार असमानताओं में कई कारकों का योगदान रहा।

अध्ययन के अनुसार उच्च गरीब इलाको,ं काउंटियों में रहने वाले लोगों, बहुसंख्यक अश्वेत, हिस्पैनिक, अमेरिकी-भारतीय या अलास्का के मूल निवासियों की पहुंच कोविड -19 उपचार सुविधाओं तक बहुत कम है।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment