उत्तरी फिलीपींस में जबरदस्त भूकंप के झटके, भारी नुकसान का अनुमान

Last Updated 26 Oct 2022 07:22:40 AM IST

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने मंगलवार रात उत्तरी फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए और कहा कि इससे भारी नुकसान होने का अनुमान है।


उत्तरी फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का भूकंप, भारी नुकसान का अनुमान

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संस्थान ने कहा कि भूकंप, जो स्थानीय समयानुसार 22.59 बजे आया था, लुजोन के मुख्य द्वीप पर अबरा प्रांत के टाइनेग शहर से लगभग 7 किमी उत्तर-पश्चिम में 28 किमी की गहराई पर आया था।

संस्थान ने कहा कि भूकंप इलोकोस सुर प्रांत और बागुइओ शहर सहित आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया।

इसने कहा कि विवर्तनिक भूकंप आफ्टरशॉक को ट्रिगर करेगा। नुकसान या हताहत की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं है। अभी तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर' के साथ अपने स्थान के कारण फिलीपींस में लगातार भूकंपीय गतिविधि होती है।

जुलाई में 7.0 तीव्रता के भूकंप ने अबरा प्रांत को भी प्रभावित किया था, जिससे भूस्खलन और इमारतों को नुकसान पहुंचा, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और 130 घायल हो गए थे।

आईएएनएस
मनीला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment