हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता में अहम योगदान देगा आईपीडीएमए : अमेरिका

Last Updated 12 Jun 2022 05:38:33 AM IST

भारत में अमेरिका की प्रभारी राजदूत पैट्रिशिया लेसिना ने कहा है कि क्वाड के अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर भारत और अमेरिका, हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए पेश की गई नई समुद्री पहल के तहत करीबी सहयोग करेंगे ताकि क्षेत्र की शांति, स्थिरता और समृद्धि में योगदान दिया जा सके।


हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता में अहम योगदान देगा आईपीडीएमए : अमेरिका

गत माह टोक्यो में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में क्वाड नेताओं ने ‘इंडो पैसिफिक पार्टनरशिप फॉर मेरीटाइम डोमेन अवेयरनेस’ (आईपीडीएमए) की शुरुआत की थी, जिसका लक्ष्य मुख्य रूप से क्षेत्र में चीन के दबदबे की पृष्ठभूमि में समुद्री गतिविधि की निगरानी करना है।

अमेरिका का 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में लेसिना ने भारत-अमेरिका संबंधों की विवेचना की और कहा कि दोनों देश अपने लोगों के जीवन स्तर को सुधारने और वैश्विक भलाई के लिए लगभग हर क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘क्वाड के अन्य सदस्य देशों के साथ अमेरिका और भारत, ‘इंडो पैसिफिक पार्टनरशिप फॉर मेरीटाइम डोमेन अवेयरनेस’ (आईपीडीएमए) में करीबी सहयोग करेंगे, जिससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता और समृद्धि में योगदान दिया जा सके।’ इस कार्यक्रम में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि हाल के दशकों में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में परिवर्तन हुआ है और वर्तमान में वैश्विक समग्र रणनीतिक साझेदारी ‘360 डिग्री के दायरे में काम कर रही है।’  उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरा सहयोग, क्षेत्र में और विश्व स्तर पर स्थायित्व और समृद्धि का स्रेत है। अमेरिका-नीत हिंद प्रशांत आर्थिक ढांचा (आईपीईएफ) का हवाला देते हुए लेसिना ने कहा कि इसने क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक ‘परिवर्तनकारी नया दृष्टिकोण’ पेश किया और इससे यह सुनिश्चित होगा कि खुले और नियम आधारित बाजार समृद्धि को और गति प्रदान करेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment