हिन्द प्रशांत क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की कोशिश का विरोध करता है क्वाड

Last Updated 25 May 2022 05:54:25 AM IST

भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेताओं ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने और तनाव बढ़ाने वाली किसी भी बलपूर्वक, उकसाने वाली या एकतरफा कार्रवाई का मंगलवार को पुरजोर विरोध किया।


हिन्द प्रशांत क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की कोशिश का विरोध करता है क्वाड

क्वाड समूह के नेताओं ने क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था को बरकरार रखने का संकल्प व्यक्त किया। क्वाड समूह के नेताओं की दूसरी प्रत्यक्ष बैठक में हिन्द प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों और साझा हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान के अनुसार, हम ऐसी किसी भी बलपूर्वक, उकसाने वाली या एकतरफा कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हैं, जिसके जरिये यथास्थिति को बदलने और तनाव बढ़ाने की कोशिश की जाए।

इसमें विवादित चीजों का सैन्यीकरण, तटरक्षक पोतों एवं नौवहन मिलिशिया का खतरनाक इस्तेमाल, दूसरे देशों के अपतटीय संसाधनों के उपयोग की गतिविधियों को बाधित करने जैसी कार्रवाई शामिल है।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री निगरानी में बड़ी पहल : ‘क्वाड‘ ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक बड़ी नई पहल शुरू की, जो साझेदार देशों को अपने तटों पर पानी की पूरी तरह से निगरानी करने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करती है।

क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे के बीच यह पहल शुरू की गई है। संयुक्त बयान में कहा गया है कि आईपीएमडीए हिंद प्रशांत क्षेत्र के देशों और हिंद महासागर, दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत द्वीप समूह में क्षेत्रीय सूचना समेकन केंद्रों के परामर्श और समर्थन से काम करेगा।

भाषा
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment