रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Last Updated 19 May 2022 02:25:52 AM IST
रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूस ने जैसे-जैसे कदम के तहत 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को 'व्यक्तित्वहीन' घोषित किया है।
![]() रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन |
बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि मास्को ने रूस में फ्रांस के राजदूत पियरे लेवी को फ्रांस के 41 रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने के 'उकसाने वाले' और 'अनुचित' फैसले के विरोध में तलब करने के बाद यह निर्णय लिया।
मंत्रालय ने कहा कि फ्रांस के कदम से रूसी-फ्रांसीसी संबंधों और रचनात्मक द्विपक्षीय सहयोग को गंभीर नुकसान होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को दो सप्ताह के भीतर रूस छोड़ने का आदेश दिया जाएगा।
| Tweet![]() |