इस्राइल में गोलीबारी में पांच की मौत

Last Updated 31 Mar 2022 04:30:16 AM IST

इस्राइल में तेल अवीव के निकट मंगलवार शाम को गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पिछले सात दिनों में इजराइल में इस तरह का यह तीसरा हमला है, जिससे हाल में इस तरह के आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।


इस्राइल में गोलीबारी में पांच की मौत

इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक कड़े संदेश में इस तरह के हमलों से ‘कड़ाई से’ निपटने का संकल्प जताया। हमलों के बाद इजराइल की पुलिस अलर्ट पर है। बेनेट ने एक बयान में कहा, ‘इस्राइल घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षा बल इस पर काबू पाने का काम कर रहे हैं।

हम दृढ़ता, तत्परता और कड़ाई से आतंकवाद से लड़ेंगे।’ इस्राइल के प्रधानमंत्री ने संकल्प जताते हुए कहा, ‘वे हमें यहां से नहीं हटाएंगे। हम जीतेंगे।’ पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी तेल अवीव के पास स्थित बनी ब्राक में दो अलग-अलग इलाकों में हुई।

बताया जाता है कि पीड़ितों में से एक पुलिस अधिकारी है, जो हमलावर को रोकने की कोशिश कर रहा था, जबकि बाकी आम नागरिक थे।

प्रधानमंत्री के विदेश मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा कि इस्राइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने मंगलवार शाम को बनी ब्रैक और रमत गन में आतंकवादी हमलों की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षा मंत्रणा बैठक आयोजित की।

बयान में कहा गया, ‘बैठक में सुरक्षा बलों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई।’

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक रिकॉर्डेड संदेश में बेनेट ने कहा कि ये इस्राइल के लिए मुश्किल वक्त हैं लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ हम इस बार भी जीत हासिल करेंगे।

इस्राइल के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हर कुछ वर्षों में इजराइल आतंकवाद की लहर से निपट रहा है।

भाषा
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment