यूक्रेन ने मदद की गुहार लगाई, ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों पर कायरता का आरोप लगाया

Last Updated 29 Mar 2022 03:20:09 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों पर कायरता का आरोप लगाया जबकि एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने कहा, रूस यूक्रेन के दो टुकड़े करना चाहता है जैसा उत्तर और दक्षिण कोरिया के साथ किया गया है।


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

उधर रूसी सैनिकों के बढ़ते आक्रमण के बीच जेलेंस्की ने अपने देश की रक्षा के लिए लड़ाकू विमान और टैंक उपलब्ध कराने की हताशाभरी अपील की है।

रूस ने अब कहा है कि उसका ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर है। वह जाहिर तौर पर अपने पहले के लक्ष्य से पीछे हटा है लेकिन इसने यूक्रेन के विभाजन की शंकाओं को बल दिया है। जेलेंस्की ने पोलैंड में शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद पश्चिमी देशों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पश्चिमी देश यूक्रेन को विमान और अन्य रक्षा उपकरण प्रदान करने के मामले में टालमटोल कर रहे हैं, दूसरी ओर रूसी मिसाइल हमलों में आम नागरिक फंसे हुए हैं और मारे जा रहे हैं।

जेलेंस्की ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर की घेराबंदी की ओर इशारा करते हुए एक वीडियो संबोधन में कहा, मैंने आज मारियुपोल के रक्षकों से बात की। मैं निरंतर उनके संपर्क में हूं। उनका संकल्प, वीरता और दृढ़ता अचंभित करने वाली है। जो चंद विमान और टैंक प्रदान करने के बारे में 31 दिन से सोच रहे हैं, उनमें काश इसका एक प्रतिशत साहस भी होता।

ज़ेलेंस्की ने रविवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए जो सेना और उपकरणों की ऐसी आवाजाही पर रिपोर्टिंग करने को प्रतिबंधित करता है जिसकी घोषणा या मंजूरी सेना ने नहीं दी है। कानून का उल्लंघन करने वाले पत्रकारों को तीन से आठ साल की जेल हो सकती है। कानून यूक्रेनी और विदेशी पत्रकारों के बीच अंतर नहीं करता है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, रूसी सैनिक यूक्रेन के बलों को घेरने की कोशिश कर रहे हैं जहां देश के पूर्वी हिस्से में दो क्षेत्र अलगाववादियों के कब्जे में हैं। इससे यूक्रेन के सैनिकों का संपर्क शेष देश से टूट जाएगा। यूक्रेन के साथ बातचीत में मॉस्को ने कीव से डोनेट्स्क और लुहान्स्क की स्वतंत्रता को स्वीकार करने की मांग की है। यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव का कहना है कि रूस, यूक्रेन को दो टुकड़ों में विभाजित करने का प्रयास कर सकता है। उनका संदर्भ उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच विभाजन से था।

एपी
ल्वीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment