जयशंकर ने की फिलीपींस के अपने समकक्ष से बातचीत

Last Updated 15 Feb 2022 05:42:34 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिलीपींस की पहली यात्रा पर सोमवार को दक्षिणपूर्व एशियाई देश के अपने समकक्ष टियोडोरो एल लोक्सिन के साथ दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास आकांक्षाओं सहित कई मुद्दों पर बातचीत की।


जयशंकर ने की फिलीपींस के अपने समकक्ष से बातचीत

ब्रम्होस क्रूज मिसाइल की तीन बैटरी भारत से खरीदने के लिए 37.5 करोड़ डॉलर के एक सौदे पर दक्षिणपूर्व एशियाई देश के हस्ताक्षर करने के करीब दो हफ्ते बाद जयशंकर फिलीपींस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘फिलीपींस के विदेश मंत्री टियोडोरो एल लोक्सिन के साथ सार्थक चर्चा हुई। हम हमारी (दोनों देशों की) साझेदारी के एक नये चरण में प्रवेश कर रहे हैं।’

उन्होंने व्यापक वार्ता के बाद एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘सतत बातचीत के जरिए साझा एजेंडा को आगे ले जाने की उम्मीद करता हूं। गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आपका धन्यवाद।’ इससे पहले फिलीपीन के विदेश विभाग ने एक ट्वीट में कहा था, ‘मंत्री लोक्सिन और जयशंकर के फिलीपीन और भारत के बीच मौजूदा मजबूत संबंधों के साथ ही द्विपक्षीय सबंधों की भविष्य की दिशा पर चर्चा करने की संभावना है।’ लोक्सिन ने वार्ता के लिए जयशंकर के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया।

इस यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों मंत्री नवम्बर 2020 में द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में घटनाक्रम की समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि परस्पर हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘इस यात्रा से हिंद-प्रशांत में हमारे अहम साझेदारों ऑस्ट्रेलिया तथा फिलीपीन के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को और गति मिलने की उम्मीद है।’ जयशंकर ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वह क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए और उन्होंने क्वाड देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की।

भाषा
मनीला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment