यूक्रेन संकट : कई उड़ानें रद्द, कुछ के मार्ग बदले

Last Updated 14 Feb 2022 04:15:01 AM IST

रूस और पश्चिमी देशों के बीच सप्ताहांत में बातचीत के बावजूद आक्रमण की आशंकाओं के मद्देनजर कुछ विमानन कंपनियों ने यूक्रेन जाने वाली अपनी उड़ानें या तो रद्द कर दी हैं या उन्होंने उनका मार्ग दूसरे गंतव्यों की ओर परिवर्तित कर दिया है।


यूक्रेन संकट : कई उड़ानें रद्द, कुछ के मार्ग बदले

व्हाइट हाउस ने कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सप्ताहांत करीब एक घंटे तक हुई फोन वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, यूक्रेन पर हमला करने से व्यापक पैमाने पर जानमाल की हानि होगी।

पश्चिमी देश संकट को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अन्य परिस्थितियों के लिए भी तैयार हैं। दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच वार्ता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के इस बात की चेतावनी देने के एक दिन बाद हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी खुफिया सूचना बताती है कि रूस कुछ दिनों के भीतर आक्रमण शुरू कर सकता है।

नीदरलैंड की विमानन कंपनी केएलएम ने अगली सूचना तक यूक्रेन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी थी। यूक्रेन के वायुक्षेत्र में खतरे की आशंका के पीछे नीदरलैंड की संवेदनशीलता 2014 की उस घटना के कारण है, जिसमें पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र के ऊपर मलयेशियाई विमान को मार गिराया गया था और सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें नीदरलैंड के 198 नागरिक शामिल थे।

यूक्रेन की विशेष विमानन कंपनी स्काईअप ने रविवार को कहा, पुर्तगाल के मदेरा से कीव जाने वाली उड़ानें मोल्दोवा की राजधानी चिशिनाउ की ओर मोड़ दी गयी हैं। इस बीच, कनाडा ने यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है और राजनयिकों व दूतावास कर्मियों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में स्थित लवीव में अस्थाई तौर पर भेज दिया है।

यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद करने के लिए कोई आधार नहीं

यूक्रेन की विमानन एजेंसी के प्रमुख ऑलेक्जेंडर बिलचुक ने रविवार को कहा कि फिलहाल देश के हवाई क्षेत्र को बंद करने के लिए कोई आधार नजर नहीं आता है। बिलचुक ने यूक्रेन 24 ब्रॉडकास्टर से कहा, यूक्रेन का हवाई क्षेत्र खुला है। उड्डयन प्रशासन स्थिति का विश्लेषण कर रहा है। आज स्थिति स्थिर है और यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने का कोई आधार दिखाई नहीं देता है।

इससे पहले यूक्रेनी स्काईअप एयरलाइन ने रविवार को कहा था कि वैश्विक बीमा कंपनियों ने जोखिम के कारण देश में उड़ान भरने पर विमान बीमा की समाप्ति के बारे में यूक्रेनी एयर कैरियर को सूचित किया था। इसके बाद यूरोप के एयरलाइंस के मालिक पट्टे पर दिए गए विमानों की तत्काल वापसी की मांग करने लगे थे।

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment