गांधी की मूर्ति पर कालिख पोते जाने पर अमेरिका सख्त
अमेरिका में इन दिनों महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने और उन्हें विरूपित करने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सख्त रूख अपनाया है और संबंधित एजेंसियों को इन मामलों की जांच करने को कहा है।
![]() गांधी की मूर्ति पर कालिख पोते जाने पर अमेरिका सख्त |
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आईएएनएस को भेज अपने ईमेल में कहा है कि मंत्रालय पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है और उनसे इन घटनाओं की जांच करने के लिए कह रहा है।
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के यूनियन स्क्वायर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गत चार फरवरी को काला रंग पोत दिया गया और इससे पहले वाशिंगटन में भारत के गणतंत्र दिस के दिन 26 जनवरी को बापू की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गयी। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने बापू की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने की घटना के बारे में विदेश मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया है। महावाणिज्य दूतावास ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए ट्वीट किया है कि उसने इस संबंध में त्वरित जांच शुरू कराने के लिए तथा इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने के लिए स्थानीय प्रशासन और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है।
महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि न्यूयॉर्क में अंतराष्टीय मामलों के कमीशनर एडर्वड मम्रेलस्टाइन ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए महावाणिज्यदूत से संपर्क किया है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम के कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि वे इस घटना पर नजर बनाये हुए हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, हमें महात्मा गांधी मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ किये जाने की घटना की जानकारी है और हमने इस बारे में अपनी चिंता से अपने भारतीय सहयोगियों को अवगत कराया है।
| Tweet![]() |