अवैध रूप से प्रदर्शन अस्वीकार्य : ट्रूडा
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना संबंधी प्रतिबंधों का विरोध करने और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए ट्रक ड्राइवरों की आलोचना की है।
![]() विंसडर : कोविड प्रतिबंध के विरोध में एंवेसडर ब्रिज पर यातायात जाम करते प्रदर्शनकारी। |
संसद में अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा, ‘अवैध रूप से विरोध प्रदर्शन करना, चक्काजाम करना अस्वीकार्य है जिसका व्यवसायियों, निर्माताओं और व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इस पर विराम लगाने के लिये हमें हर तरीके से प्रयास करने चाहिये। उन्होंने अर्थव्यवस्था को अवरुद्ध करने और लोकतां व यहां के नागरिकों की दैनिक जिंदगी को प्रभावित करने के लिये प्रदर्शनकारियों की निंदा की।
गौरतलब है कि यहां बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क को घेर लिया है जिससे अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने का डर पैदा हो गया है।
बीबीसी के मुताबिक, डेट्रॉइट से कनाडा जाने वाली एक सड़क इस वक्त बंद है, हालांकि सीमित संख्या में लोगों को अमेरिका जाने के लिए एंबेसडर ब्रिज को पार करने की अनुमति दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कनाडा में ट्रक ड्राइवर्स टीकाकरण के लिये बनाये गये नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस नियम के तहत अमेरिका-कनाडा के बीच यातायात करने वाले ट्रक चालकों के लिए अब टीकाकरण का सबूत दिखाना अनिवार्य हो गया है।
| Tweet![]() |