अर्मेनिया के मिसाइल हमले में 21 नागरिकों की मौत : अजरबैजान

Last Updated 29 Oct 2020 06:45:01 AM IST

अजरबैजान ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि बर्दा जिले में अर्मेनिया के मिसाइल हमले में कम से कम उनके 21 नागरिकों की मौत हो गई और अन्य 70 घायल हो गए।


अर्मेनिया के मिसाइल हमले में 21 नागरिकों की मौत

स्थानीय मीडिया के अनुसार देश के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने कहा कि यह मिसाइल हमला एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुआ जहां व्यापार सुविधाएं स्थित हैं। अर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शुशन स्टेपियन ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया कि उनके देश ने बर्दा पर हमला किया था।
अर्मेनियाई के समाचार आउटलेट अर्मेनप्रेस ने बताया कि आरबैजान की सेना ने बुधवार को नागोनरे-काराबाख क्षेत्र के स्टीफनकैर्ट शहर और शुशी शहर पर बमबारी की जिसमें कई नागरिक हताहत हुए।

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को अजरबैजान और अर्मेनिया के प्रमुख नेताओं से नागोनरे-करबाख क्षेत्र को लेकर संघर्ष विराम का पालन करने की अपील भी की थी जिसका हालांकि कोई असर नजर नहीं आ रहा हैं।
अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच सोमवार को मानवीय आधार पर संघर्ष विराम को लेकर समझौता हुआ था जिसके कुछ देर बाद ही इस समझौते के उल्लंघन की रिपोर्ट्स भी आई थी।

शिन्हुआ
बाकू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment