हवाई जहाज के आकार का धूमकेतू बुधवार को धरती की कक्षा को करेगा पार
Last Updated 06 Oct 2020 03:37:24 PM IST
हवाई जहाज के आकार का एक धूमकेतू बुधवार को धरती की कक्षा को पार करेगा।
![]() |
अमेरिकी अंतरिक्ष केंद्र-नासा ने हालांकि कहा है कि इस धूमकेतू से धरती को कोई नुकसान नहीं होगा।
जैसा कि यह धरती की कक्षा को पार करेगा, लिहाजा इसे 2020 आरके2 नाम दिया गया है। यह धरती से 38,30,238 किलोमीटर दूर होगा।
आकार की बात करें तो यह धूमकेतू 80 मीटर चौड़ा (एक बोइंग 747 के आकार का) है और 6.68 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चल रहा है।
| Tweet![]() |