इथोपिया में अमेरिका की दूत नियुक्त होंगी भारतीय मूल की गीता पासी

Last Updated 18 Jun 2020 12:39:40 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक को इथोपिया में अपने देश का राजदूत नामित किया है।


गीता पासी (फाइल फोटो)

ट्रंप ने सोमवार को गीता पासी के नामांकन की घोषणा की, जो कि अभी अफ्रीका में स्टेट डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी हैं।

पासी यूएस सीनियर फॉरेन सर्विस की सदस्य हैं और जिबूती और चाड में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम कर चुकी हैं।

वह नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और ढाका में अमेरिकी मिशन के उप प्रमुख के राजनीतिक अधिकारी भी रही हैं।

पासी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश मामलों के निदेशक कार्यालय में कैरियर डेवलपमेंट एंड अफगानिस्तान डेस्क ऑफिसर के रूप में भी काम किया है।

वह 1988 में अमेरिकी विदेश सेवा में शामिल हुईं थीं।

 

 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment