कोरोना वायरस संक्रमित विश्व के पहले कुत्ते की मौत

Last Updated 18 Mar 2020 05:35:50 PM IST

साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पोमेरेनियन नस्ल के 17 वर्ष के कुत्ते को वायरस संक्रमण के चलते 26 फरवरी को कोरोना वायरस उपचार के लिए पृथक केंद्र में भर्ती कराया गया था और शनिवार को ही वायरस मुक्त होकर घर वापस आया था और सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई।


आमतौर पर इस प्रजाति के कुत्ते की आयु 12 से 16 वर्ष के बीच होती है । इस लिहाज से यह कुत्ता ‘काफी बूढ़ा’ माना जा रहा है।

कुत्ते की मालकिन भी कोविड-19 से पीड़ति थी और यह भी उसकी वजह से ही वह वायरस की चपेट में आया था।

हांगकांग कृषि,मत्सय पालन और संरक्षण विभाग ने कुत्ते की मालिकन का हवाला देते हुए कहा है कि  वह कुत्ते की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थी।

रिपोर्ट के अनुसार कुत्ते की फरवरी में जब जांच की गई थी तो वह कोरोना वायरस सकारात्मक पाया गया था किंतु उपचार के बाद जब उसकी 12 और 13 मार्च को परीक्षण किया गया तो उसमें वायरस नहीं मिला इसके बाद शनिवार 14 मार्च को कुत्ते को घर भेज दिया गया और 16 मार्च सोमवार को उसकी मौत हो गई।

कुत्ते की 60 वर्षीय मालिकन को कोरोना वायरस संक्रमित होने पर 25 फरवरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वायरस से उबरने के बाद वह आठ मार्च को घर आ गई थी । महिला के कुछ नजदीकी भी इस वायरस से पीड़ति हैं।

वार्ता
हांगकांग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment