कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के एक चिकित्सक ने यह जानकारी दी।
![]() अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo) |
ट्रंप की शुक्रवार रात को कोरोना वायरस की जांच की गई थी। जांच के नतीजे 24 घंटे से कम समय में आ गए।
राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. सीन कोनले ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रीशम को शनिवार को दिए एक ज्ञापन में कहा, पिछली रात कोविड-19 जांच के संबंध में राष्ट्रपति से गहन चर्चा करने के बाद वह जांच कराने के लिए राजी हो गए। आज शाम मुझे मालूम चला कि जांच के नतीजे में वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के साथ रात्रिभोज करने के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति में कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। अमेरिका ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यूरोपीय देशों पर लगाए अपने यात्रा प्रतिबंध ब्रिटेन पर भी लागू कर दिए हैं।
वहीं, जार्जिया राज्य ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपना प्राइमरी चुनाव टाल दिया है। ऐसा करने वाला वह अमेरिका का दूसरा राज्य है। इस बीच, हाई प्रोफाइल लोगों के भी कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। स्पेन ने यह घोषणा शनिवार देर रात तब की जब कुछ घंटे पहले उसने देश को लगभग पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया था।
सरकार ने एक बयान में बताया कि बेगोना गोमेज और उनके पति ठीक हैं तथा अपने आधिकारिक आवास पर हैं। इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह आईसीयू में भर्ती हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
| Tweet![]() |