महारानी ने कोरोना के डर से बर्मिंघम पैलेस छोड़ा

Last Updated 16 Mar 2020 06:35:36 AM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बर्मिंघम पैलेस छोड़ दिया है और उन्हें विंडसर कैसल ले जाया गया है।


ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (file photo)

इसके पीछे योजना है कि यदि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप हो गया तो उन्हें और प्रिंस फिलिप को सेंड्रिंघम में अलग रखा जा सके। यह जानकारी रविवार को सामने आई।

शाही परिवार के सूत्र ने सन न्यूजपेपर को बताया कि उन्हें विंडसर ले जाया गया है। उनकी सेहत अच्छी है, लेकिन सोचा गया कि उन्हें वहां से हटाना ही ठीक होगा।

उनका स्टॉफ कोरोनावायरस को लेकर घबराया हुआ है। सूत्र ने बताया, पैलेस दुनिया भर से आने वाले नेताओं की लगातार मेजबानी करता रहता है।

महारानी ने हाल ही में कई लोगों से मुलाकात भी की थी। उनके 94वें जन्मदिन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और सलाहकारों का मानना है कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए उन्हें यहां से स्थानांतरित करना ही बेहतर है।

बर्मिंघम पैलेस एक खतरनाक जगह हो सकती है ‘क्योंकि यह लंदन के बीच में स्थित है और इसमें बाकी जगहों की तुलना में ज्यादा स्टॉफ हैं।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment