ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में, खुद को किया सबसे अलग

Last Updated 11 Mar 2020 11:26:00 AM IST

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद नदीन डोरिस भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गयी हैं।


ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डोरिस (फाइल फोटो)

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार डोरिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कहा कि इस बीमारी का पता लगने के बाद वह सभी सलाहों पर गौर कर रही हैं और कुछ दिनों के लिये उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया है।

मिड बेडफोर्डशायर से सांसद डोरिस ने एक बयान जारी कर कहा कि ब्रिटेन की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा ने उन लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जिनके साथ वह संपर्क में थी। विभाग और उनका संसदीय कार्यालय उसकी सलाह का बारीकी से पालन कर रहे।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह बहुत बुरा है लेकिन मैं इससे उबरने की उम्मीद कर रही हूं।’’

डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक सहित सभी स्वास्थ्य मंत्रियों और उनके साथ संपर्क में आने वाले अन्य अधिकारियों का भी टेस्ट कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और मंगलवार शाम तक देश में कोरोना के 382 मामलों की पुष्टि हुई है।

 

वार्ता
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment