कोरोना वायरस: चीन में मरने वालों की संख्या 500 के करीब, WHO के मुताबिक दुनिया में 20600 से अधिक मामले

Last Updated 05 Feb 2020 09:44:25 AM IST

चीन में घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढकर 490 हो गई और इसके 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है।


चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार को इससे 65 लोगों की जान गई और ये सभी हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से थे। आयोग ने बताया कि मंगलवार को 3,887 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। 431 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। वहीं 262 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।      

आयोग ने बताया कि 3,219 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,260 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। उसने बताया कि कुल 892 लोगों को अभी तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।   

WHO के मुताबिक दुनिया में Coronavirus के 20600 से अधिक मामले  

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में कोरोना वायरस के अब तक 20,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक कोरोना वायरस के 20,471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23,214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है।

डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन से बाहर 24 देशों में कोरोना वायरस के 176 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने चीन के बाहर नौ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मानव-से-मानव में संक्रमित होने के 27 मामलों की सूची तैयार की है। 

मंगलवार तक हांगकांग में इसके 18 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।      

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।      

चीन ने वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत सोमवार को 1000 बिस्तरों वाला एक अस्थायी अस्पताल वुहान में खोला। इस अस्पताल को रिकार्ड नौ दिन में तैयार कर लिया गया। वुहान में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।     

वहीं बुधवार को 1300 बिस्तरों वाला एक और अस्पताल तैयार हो जाएगा। इन दोनों अस्पताल को सेना के सैकड़ों चिकित्सा कर्मी चलाएंगे।
 

भाषा/स्पूतनिक
बीजिंग/जेनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment