सीरिया में ऊर्जा संयत्र पर तीन आतंकी हमले
Last Updated 22 Dec 2019 05:32:34 AM IST
मध्य सीरिया में आतंकवादियों ने ऊर्जा संयत्र में तीन हमले किए जिसके कारण उत्पादन को काफी नुकसान पहुंचा है।
![]() सीरिया में आतंकवादियों ने ऊर्जा संयत्र में तीन हमले किए |
स्थानीय मीडिया ने सीरिया के ऊर्जा मांलय के हवाले से यह सूचना दी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार होम्स प्रांत के ऑयल रेफिनेरी, गैस फैक्ट्री औप अल-रायन गैस स्टेशन में हमला किया गया। सीरिया के ऊर्जा मंत्री अली घानेम ने कहा, ‘‘हमले के कारण उत्पादन को काफी नुकसान पहुंचा है।’’
घटनास्थल पर दमकलर्मी और बचाव दल राहत कार्य कर रहे हैं।
| Tweet![]() |