सिंगापुर में राजनाथ सिंह ने क्रांजी युद्ध स्मारक का किया दौरा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 20 Nov 2019 10:20:12 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सिंगापुर के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘आज सिंगापुर में क्रांजी युद्ध स्मारक गया और वहां उन महिलाओं और पुरुषों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ड्यूटी करते हुए अपनी जान न्योछावर की। इन पुरुषों और महिलाओं के अमिट पराक्रम और बलिदान के सामने नतमस्तक हूं।’’     



यह स्मारक भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, मलाया, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के उन पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में सिंगापुर और मलाया की रक्षा करने के लिए जापानी बलों का मुकाबल किया था।      

मलाया नॉर्थ बॉर्नियो, सारावाक औरंिसगापुर के साथ मिलकर 1963 में मलेशिया बना था। लेकिन 1965 में इस संघ से सिंगापुर अलग हो गया।      

रक्षा मंत्री सोमवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। मंगलवार को उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट से मुलाकात की थी।

भाषा
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment