ट्रंप ने मोदी को दी मुबारकबाद, दोनों जी.20 में करेंगे मुलाकात

Last Updated 25 May 2019 01:12:29 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आम चुनाव में ‘‘ऐतिहासिक’’ जीत के लिए बधाई दी।




ट्रंप ने मोदी को दी मुबारकबाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लगातार मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जतायी।

मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव में शानदार बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की है और 543 सदस्यीय लोकसभा की 303 सीटों पर जीत हासिल की है।      

मोदी और ट्रंप ने फोन पर हुई बातचीत में जी 20 शिखर सम्मेलन में एक दूसरे से मुलाकात करने पर भी सहमति जतायी। जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28 . 29 जून को जापान के ओसाका में होने जा रहा है।   

  

व्हाइट हाउस के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में अमेरिका भारत के बीच पिछले दो सालों में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर बनी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जतायी।’’

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment