रोहिंग्या संकट : दो साल में स्वदेश वापसी का समझौता

Last Updated 17 Jan 2018 06:09:48 AM IST

बांग्लादेश ने मंगलवार को कहा कि सैन्य कार्रवाई के चलते विस्थापित हो कर शरणार्थी बने अल्पसंख्यक रोंिहंग्या मुसलमानों की दो साल के अंदर स्वदेश वापसी पर उसकी और म्यांमार की सहमति हो गई है.


रोहिंग्या संकट : दो साल में स्वदेश वापसी का समझौता

यह पहला मौका है जब शरणार्थी बने लाखों रोंिहंग्या मुसलमानों की देश वापसी का ठोस समय तय किया गया है. वैसे, अब भी यह साफ नहीं है कि उनकी देश वापसी की शत्रे क्या होंगी. यह करार म्यांमार की राजधानी न्यपीदाव में इस हफ्ते हुआ.

यह तकरीबन साढ़े सात लाख रोहिंग्या मुसलमानों पर लागू होगा जिन्होंने 2016 अक्टूबर के बाद सैन्य कार्रवाई के चलते वतन छोड कर बांग्लादेश में पनाह ली थी.

बांग्लादेश सरकार ने एक बयान में बताया कि करार का लक्ष्य ‘स्वदेश वापसी की शुरुआत के दो साल के अंदर’ रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमा लौटाने पर लक्षित है.
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment