ट्रंप, शी को उत्तर कोरिया के व्यवहार में बदलाव की उम्मीद: व्हाइट हाउस

Last Updated 17 Jan 2018 05:34:13 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीन के समक्ष शी चिनफिंग ने उम्मीद जताई कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत के बहाल होने से प्योंगयांग के विध्वंसक व्यवहार में बदलाव आ सकता है.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo)

व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों राष्ट्रपतियों ने कोरियाई प्रायद्वीप के हालिया घटनावमों के बारे में फोन पर बात की.

उसने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति शी ने कोरियाई प्रायद्वीप की बातचीत की बहाली को स्वीकार किया और उम्मीद जताई कि इससे उत्तर कोरिया के विध्वंसक व्यवहार में बदलाव आएगा.’’

दोनों नेताओं ने व्यापार से जुडे मुद्दों पर भी बातचीत की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment