किम जोंग-उन के साथ संबंध बहुत अच्छे : ट्रंप

Last Updated 12 Jan 2018 06:22:42 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ तनाव के बावजूद उन्होंने उनके साथ अच्छे संबंध विकसित किए हैं.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पहला साक्षात्कार दिया. उन्होंने समाचार पत्र 'द वॉल स्ट्रीट' को बताया, "किम जोंग-उन के साथ संभवत: मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं."

उन्होंने कहा, "लोगों के साथ मेरे संबंध हैं. मुझे लगता है कि आप लोग यह जानकर चकित हो जाएंगे."

'एफे' के अनुसार, ट्रंप ने हालांकि इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि उनकी और किम की बात होती है.

उन्होंने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मैं नहीं कह रहा हूं कि ऐसा है या नहीं. मैं बस इस पर बात नहीं करना चाहता हूं."



अमेरिका का कई सालों से उत्तर कोरिया के साथ कोई आधिकारिक संपर्क नहीं रहा है. पिछले कुछ महीनों में ट्रंप और किम के बीच संबंध शत्रुतापूर्ण रहे हैं. ट्रंप ने कई बार परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर किम का 'रॉकेट मैन' के रूप में मजाक भी बनाया है.

वहीं, इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, "वे सभी टिप्पणियां एक रणनीति का हिस्सा हैं."

ट्रंप से पूछा गया कि क्या किम दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत शुरू कर सियोल और वाशिंगटन के बीच दूरी पैदा करने का इरादा रखते हैं? ट्रंप ने इससे इंकार नहीं किया.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment