पाक ने भारतीय दूत को किया तलब

Last Updated 13 Jan 2018 06:09:54 AM IST

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित तौर पर ‘बिना किसी उकसावे’ के की गई गोलीबारी को लेकर भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को शुक्रवार को तलब किया.


पाक ने भारतीय दूत को किया तलब

इस गोलीबारी में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी.

विदेश कार्यालय ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों द्वारा कोट कोटेरा सेक्टर में किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की बृहस्पतिवार को पीर खाना गांव में मौत हो गई थी.

वक्तव्य में बताया गया कि महानिदेशक दक्षिण एशिया एवं दक्षेसी मोहम्मद फैसल ने कार्यवाहक भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया और ‘भारतीय सैनिकों द्वारा 11 जनवरी को बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी की निंदा की.

उन्होंने कहा, संयम बरतने का आह्वान किये जाने के बावजूद भारत ने संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा. फैसल ने दावा किया, भारत की ओर से अप्रत्याशित संघर्ष विराम उल्लंघन में वृद्धि 2017 से जारी है जब भारतीय सैनिकों ने 1900 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन ‘क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और गलत सामरिक अनुमान की ओर ले जा सकता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment