चीन में बर्फीले तूफान में 13 की मौत

Last Updated 07 Jan 2018 06:19:28 AM IST

पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में भयंकर बर्फीले तूफान में पिछले तीन दिनों में 13 लोग मारे गए.


पूर्वी चीन के मेइलिंग में बर्फबारी के बीच फोटो खिंचवाते पर्यटक.

संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, यह वर्ष 2008 के बाद से अब तक का सबसे भयंकर बर्फीला तूफान है. तूफान में अभी तक इस प्रांत के करीब 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान से अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष तौर पर 19 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचा है और कृषि क्षेत्र को 12 करोड़ 20 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है. राजधानी हेफेइ समेत नौ शहरों ने हिमपात के कारण आपात स्थिति की घोषणा की है. अनहुई के अलावा हेनान, हुबेइ, हुनान, जिआंग्सु और शांक्सी प्रांतों में भी इस सप्ताह भारी हिमपात हुआ.

नेपाल में ठंड से नौ लोगों की मौत : दक्षिणी नेपाल के जिलों में भीषण ठंड के कारण पिछले 48 घंटों में नौ लोग मारे गए. पुलिस के मुताबिक सप्तारी जिले में कंपकंपाती ठंड के कारण छह और रौताहाट जिले में तीन लोग मारे गए. शीत लहर के कारण क्षेत्र में बहुत सारे बच्चे और उम्रदराज लोग बीमार पड़ गए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment