येरूशलम के मामले में यूएनएससी की आपात बैठक शुक्रवार को

Last Updated 08 Dec 2017 03:27:08 AM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा येरूशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने संबंधी निर्णय के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को आकस्मिक बैठक बुलाई है.


संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (file photo)

बोलिविया, ब्रिटेन, मिस्र, फ्रांस, इटली, सेनेगल, स्वीडन और उरुग्वे के अनुरोध पर होने वाली यह बैठक भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगी.

परिषद की क्रमवार अध्यक्षता करने वाले जापान ने कहा कि बैठक में एजेंडे के अन्य मुद्दे भी शामिल हैं इसलिए येरूशलम को लेकर चर्चा तड़के तक ही हो सकेगी. 

बोलिविया के राजदूत सेचा सर्गियो लॉरेंटी सोलिज ने ट्रम्प के निर्णय को खतरनाक और जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया.

उन्होंने कहा, ट्रम्प का निर्णय सुरक्षा परिषद के मानकों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के विपरीत है. यह न केवल शांति प्रक्रिया के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा है.

गुटेरेस बोले, फैसला शांति संभावनाओं को बर्बाद कर देगा

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह फैसला इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति की संभावनाओं को बर्बाद कर देगा. श्री गुटेरेस ने कहा कि येरूशलम पर अंतिम फैसला संबंधित दोनों पक्षों की आपसी बातचीत के बाद ही लिया जाना चाहिए.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment