आईएस और अल-कायदा का इस्लाम से कोई संबंध नहीं: मक्का के इमाम

Last Updated 30 Oct 2017 06:45:38 PM IST

मक्का के मुख्य इमाम शेख सालेह बिन अब्दुल्लाह बिन हुमाद ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल-कायदा का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है.


(फाइल फोटो)

मक्का के मुख्य इमाम शेख सालेह बिन अब्दुल्लाह बिन हुमाद ने कहा इस्लाम शांति का धर्म है. निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता एक अभिशाप है जिसे कि पारस्परिक मतभेदों को हल कर और 'कलमा-ए-हक' का अनुसरण करके खत्म किया जा सकता है.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, मक्का के मुख्य इमाम शेख सालेह बिन अब्दुल्लाह बिन हुमाद ने कहा कि जेहाद का ऐलान केवल राष्ट्र कर सकता है, कोई संगठन या लोगों का कोई समूह नहीं.



इमाम शेख सालेह बिन अब्दुल्लाह ने कहा कि कुरान के अनुसार, बिना किसी कारण के एक व्यक्ति की हत्या पूरी मानवता की हत्या है.

इमाम ने यह भी कहा कि आपसी मतभेदों और असहिष्णुता के कारण मुस्लिम देश कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment