ट्रंप ने 'संप्रभु राष्ट्र' आधारित विश्व की परिकल्पना प्रस्तुत की

Last Updated 19 Sep 2017 08:50:57 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले अभिभाषण में बहुपक्षीय गठजोड़ की बजाय मजबूत संप्रभु राष्ट्रों पर आधारित विश्व की अपनी परिकल्पना प्रस्तुत की.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

उन्होंने कहा, इस पद पर रहते हुए मेरे लिए अमेरिका के हितों की रक्षा सर्वोपरि है लेकिन अपने देशों से जुड़े दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ हम यह भी समझते हैं कि भविष्य में सभी राष्ट्र संप्रभु, समृद्ध और सुरक्षित हों, यह सबके हित में है. 



ट्रंप ने कहा, अमेरिका संयुक्त राष्ट्र पंचाट में दर्ज मूल्यों के बारे में जितना बोलता है, उससे ज्यादा करता है. 

उन्होंने कहा, हमारे नागरिकों ने हमारी और इस महान संगठन में शामिल कई देशों की आजादी को बचाने के लिए सबसे अधिक कीमत चुकाई है. 

 

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment