ट्रंप ने मीडिया को बेईमान और लॉबिंग करने वाला बताया

Last Updated 23 Aug 2017 03:38:06 PM IST

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नफरत फैलाने वाले समूहों को कथित तौर पर मंच प्रदान के लिए मुख्यधारा के अमेरिकी के मीडिया को बेईमान, खराब और लॉबिंग टूल करार दिया है. उन्होंने यह बात वर्जिनिया में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों की रैली में हुई हिंसा के बाद कही है.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप ने कहा कि अधिकतर मीडिया उनके खिलाफ गलत जानकारी का प्रचार कर रहा है और अमेरिका में विभाजन को भड़का रहा है. शेरलोटस्विले में 12 अगस्त को हुई हिंसा के बाद ट्रंप की विवादित टिप्पणी को लेकर उनकी व्यापक आलोचना हुई थी.

ट्रंप ने पहले कहा था कि झड़प के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार हैं लेकिन तीखी प्रतिक्यिाओं के बाद ट्रंप ने अपना रूख बदलते हुए कहा कि पूर्वग्राह, कट्टरता और घृणा की कोई जगह नहीं है.
      
एरिजोना के फ़ीनिक्स में मंगलवार को एक प्रचार सरीखी रैली में ट्रंप ने द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट, और सीएनएन जैसे मीडिया संगठनों को निशाने पर लिया.
     
उन्होंने उनके राष्ट्रपति के कार्यकाल की कवरेज के लिए फॉक्स न्यूज की प्रशंसा की.
     
ट्रंप ने कहा, ईमानदारी से, ये वाकई में, वाकई में बेईमान लोग हैं, वे खराब लोग हैं. 
     
उन्होंने कहा, मैं वाकई में मानता हूं कि वे हमारे देश को पसंद नहीं करते हैं. 

_SHOW_ MID_AD_
     
उन्होंने दावा किया कि नवम्बर में चुनाव जीतने के बाद द टाइम्स ने उनसे माफी मांगी थी और उन्होंने द पोस्ट को एमेज़ोन का लॉबिंग टूल करार दिया.
     
ट्रंप ने कहा, सीएनएन बहुत ही खराब और घटिया है और उसकी रेटिंग गिर रही है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment