आतंकियों से संबंध रखने वाले पाक के अधिकारियों पर पाबंदी लगा सकता है अमेरिका :व्हाइट हाउस

Last Updated 23 Aug 2017 09:14:59 PM IST

व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को आंतकियों को लेकर उसके रवैये को लेकर चेताया है और उनके सख्त रुख में हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी समूहों से संबंध रखने वाले पाकिस्तानी अधिकारियों पर पाबंदी लगाना शामिल हो सकता है.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अधिकारी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ अब तक सामान्य रहा कारोबार अब समाप्त हो चुका है.

मीडिया हाउस पोलिटिको ने कल अधिकारी के हवाले से कहा, पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इन राष्ट्रपति की ओर से, इस प्रशासन की ओर से उन्हें चेताया गया है. 

उन्होंने कहा, अमेरिका ने वाकई लंबे वक्त से पाकिस्तान के साथ धैर्य रखकर काम किया है. हमें उनसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. 



उन्होंने कहा कि अमेरिका हक्कानी नेटवर्क समेत आतंकी समूहों पर संभवत: पाबंदियां लगा सकता है जिनके पाकिस्तान सरकार के तत्वों से तार जुड़े हैं. इस तरह के संगठनों के साथ जुड़े किसी पाकिस्तानी अधिकारी पर भी प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं.

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि रिश्ते सुधारने की जिम्मेदारी अब पाकिस्तान पर है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment